राकेश सिंघा के बेबाक बोल, ईटीवी भारत पर EXCLUSIVE - MLA rakesh singha interview news
🎬 Watch Now: Feature Video
शिमलाः सोमवार से धरने पर बैठे राकेश सिंघा ने बुधवार को अपना धरना समाप्त कर दिया. डीसी शिमला अमित कश्यप भी उनसे मिलने पहुंचे और राशन के वितरण को लेकर उनसे चर्चा की. आखिर क्या आश्वासन मिलने के बाद विधायक राकेश सिंघा धरने से उठे. इसके अलावा हिमाचल में कोरोना के हालात पर उनका क्या कहना है...इन सब मुद्दों पर ईटीवी भारत से राकेश सिंघा ने की खास बातचीत. अपने बेबाक अंदाज में.