छांवटी के समीप सतलुज नदी में गिरा डंपर, चालक समेत एक व्यक्ति के बह जाने की आशंका - kullu news hindi

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jun 15, 2022, 10:18 PM IST

बुधवार को सैंज आनी ओट एनएच 305 पर आनी से करीब 15 किलोमीटर दूर छांवटी के पास एक डंपर के सतलुज में गिरकर करीब 200 मीटर बह गया. जबकि डंपर में सवार चालक और उसका साथी दोनों लापता हैं, जिनके सतलुज में बह (Dumper fell in Sutlej river near Chanvati) जाने की आशंका जताई जा रही है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी आनी रविन्द्र नेगी ने बताया कि घटना छांवटी के समीप काली मिट्टी के पास घटी है. जहां मंगलवार देर रात आनी के गुगरा की ओर से बीथल जा रहा एक डंपर HP65 6083 जिसमें चालक राकेश कुमार, निवासी गांव पढाकौठी जिला मंडी उम्र 27 वर्ष और क्लीनर/हैल्पर किशोर कुमार, गांव थिरस जिला मंडी उम्र 26 साल सवार थे. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी आनी रविन्द्र नेगी पुलिस दल के साथ और प्रशासन की ओर से तहसीलदार आनी दलीप शर्मा मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. काफी मशक्कत के बाद पोकलेन मशीन की मदद से सतलुज नदी में से डंपर को तो निकाल दिया गया, लेकिन चालक और दूसरा व्यक्ति डंपर में नहीं थे, जिनके बह जाने की आशंका है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.