जरा सी आहट से जाग जाता है ये परिवार, यहां सिर्फ कागजों तक सीमित रह गई है सरकारी योजनाएं - केशव राम
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-3967672-thumbnail-3x2-a.jpg)
क्यार पंचायत के वीरगढ़ का एक दलित परिवार केशव राम और महिला रीता देवी के घर की हालत बेहद खस्ताहाल है. इस बदहाल मकान में हरदम मौत का साया मंडराया रहता है. हालात ऐसे हैं कि बारिश का सारा पानी घर में घुस जाता है, जिससे घर का सारा सामान भीग जाता है और पूरा परिवार एक कोने में दुबक कर डर के साये में रात बिताता है.