शिमला में विवाद, बीच सड़क पर कार चालक को पीटा - शिमला में एक व्यक्ति को कार ने घसीटा
🎬 Watch Now: Feature Video
शिमला. राजधानी के लक्कड़ बाजार में दोपहर के समय दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिससे यहां पर लंबा जाम लग गया और वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. बताया जा रहा है कि कोई पुराना विवाद होने के चलते एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति की गाड़ी पर हमला कर दिया, जिससे एक गाड़ी में तोड़फोड़ की गई. इसके बाद दोनों तरफ से जमकर लात घूंसे चले. 1 व्यक्ति जख्मी हो गया है जिसे रिपन अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है. यहां पर मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया. जिसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया. फिलहाल जाम को खोलने का प्रयास किया जा रहा है. जानकारी के (Car driver thrashed in Shimla) मुताबिक लक्कड़ बाजार में दो व्यक्ति आपस में भिड़ गए. दोनों व्यक्ति एक दूसरे पर किसी पुराने मामले में रंजिश का आरोप लगा रहे हैं. यहां पर खड़े (car driver dragged a person in shimla) कुछ लोग दोनों व्यक्ति को छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि दोनों व्यक्ति एक दूसरे पर लगातार हमला कर रहे हैं और ट्रैफिक जाम किया हुआ है. यही नहीं एक महिला भी एक व्यक्ति को पीटते हुए इस वीडियो में नजर आ रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है.
Last Updated : Aug 27, 2022, 8:23 PM IST