सब्जी मंडी में सेब की 'दस्तक'! बागवानों को मिले अच्छे दाम - apples from Karsog
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-7851104-405-7851104-1593611349976.jpg)
अर्ली वेरायटी का सेब प्रदेश की मंडियों में पहुंचना शुरू हो गया है. बुधवार को सोलन सब्जी मंडी में करसोग से 20 किलो की करीब 500 टाइडमैन वैरायटी के सेब की पेटियां बिकने के लिए सोलन सब्जी मंडी पहुंची. कोरोना काल में अर्ली वैरायटी सेब की धमाकेदार एंट्री हुई है. बागवानों को प्रति पेटी 800 से 1600 रुपये तक के दाम मिले हैं.