15 साल से हिमाचल में सेब खरीद रहा अडानी एग्री फ्रेश - हिमाचल प्रदेश न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
शिमला: कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली में चल रहे आंदोलन में अडानी-अंबानी शब्द हजारों बार सुना जा चुका है. किसान आरोप लगा रहे हैं कि केंद्र सरकार अडानी जैसे धन्नासेठों का हित देख रही है, लेकिन भारत के एप्पल बाउल हिमाचल में अडानी एग्री फ्रेश 15 साल से सेब की खरीद कर रहा है. हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला में अडानी ग्रुप के तीन सीए (कंट्रोल्ड एटमॉसफियर) स्टोर हैं. देश के एप्पल स्टेट हिमाचल में सालाना 2 से 3 करोड़ पेटी सेब का उत्पादन होता है. सेब का सालाना कारोबार 3500 करोड़ रुपए का है. कुल उत्पादन में से अडानी समूह सालाना 15 से 18 लाख पेटी सेब खरीदता है. अडानी एग्री फ्रेश सेब की परंपरागत वैरायटी रॉयल को ही खरीदता है. ये अलग बात है कि हिमाचल में रॉयल के अलावा पचास से अधिक विदेशी किस्मों के सेब का उत्पादन किया जा रहा है. अडानी केवल रॉयल सेब खरीदता है. इसका कारण ये है कि रॉयल सेब की शैल्फ लाइफ अधिक है. यानी तोड़ने के बाद ये काफी समय तक खराब नहीं होता.