600 महिलाओं ने डाली कुल्लवी नाटी, हिमाचली संस्कृति के दीवाने हुए पर्यटक
🎬 Watch Now: Feature Video
कुल्लू: राष्ट्रीय मनाली विंटर कार्निवाल में (Manali Winter Carnival 2022) देवभूमि के पहनावे की महक एक बार फिर उड़ी और इस महक से देश के विभिन्न कोनों से आए पर्यटक मदहोश हो गए. लिहाजा मनाली का माल रोड पारम्परिक वेषभूषा में (Kullu Nati Competition) सराबोर हुआ. कॉर्निवाल के अंतिम दिन की कुल्लवी नाटी में लेफ्ट बैंक मनाली की महिला मंडलों की 600 महिलाओं ने पारंपरिक परिरधान पट्टु व धाठु में कुल्लवी नाटी में हिस्सा लिया. कुल्लवी परिधानों में सजकर महिलाओं ने शानदार नृत्य किया. इससे पहले प्रथम चरण में 900 महिलाएं भाग ले चुकीं हैं. इस दौरान देवभूमि की परंपरा का बखूबी प्रदर्शन हुआ और हजारों लोगों ने इसका लुत्फ उठाया. मंच से सिमरन भारद्वाज ने अपनी टीम के साथ कुल्लवी गीत गाकर सभी महिलाओं को थिरकने पर विवश किया. नाटी देखकर मनाली पहुंचे हजारों पर्यटक हिमाचली संस्कृति के दीवाने हो गए. खासकर कुल्लवी पट्टू व धाठु में सुसज्जित महिलाएं जब माल रोड में अपनी प्राचीनतम संस्कृति व सांस्कृतिक विरासत को लेकर आईं तो यहां पहुंचे पर्यटक पहाड़ी सुंदरता के दीवाने हुए और महिलाओं के साथ नाटी में थिरकने लगे.