VIDEO: जनता ने दिया ऐसा आशीर्वाद, जनसभा में मंच पर भावुक हो गए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर - केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर
🎬 Watch Now: Feature Video
हमीरपुर: जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान हमीरपुर पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) में लोगों का अभूतपूर्व प्यार मिला है. इस दौरान जनसभा में अुराग ठाकुर ने कहा कि जन आशीर्वाद ने जन आंदोलन का रूप लिया है. इस जन सैलाब में 95 साल के उम्र के बुजुर्ग जिन्हें मुझसे कुछ नहीं चाहिए उन्होंने भी मुझे गले लगाया. बहुत सारी माताएं और बहनों ने धूप में खड़े रहकर मुझे आशीर्वाद दिया. इस स्नेह और प्यार को देखकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भावुक हो गए और मंच पर ही उनकी आंखों से आंसू टपकने लगे. इसी जनसभा में अनुराग ठाकुर जिंदाबाद के नारे लगने लगे. अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की जनता ने हमें ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दिया है अब हमारी बारी है और हम भी हिमाचल के मान और सम्मान बढ़ाने में कभी कोई कमी नहीं छोड़ेंगे.
Last Updated : Aug 23, 2021, 5:13 PM IST