अनोखा है ये भगवान शिव का ये मंदिर, हर 12 साल में यहां गिरती है आकाशीय बिजली - Beas River
🎬 Watch Now: Feature Video
कुल्लू: ईटीवी भारत की सीरीज 'रहस्य' में एक बार फिर हाजिर हैं हम एक और कहानी लेकर. अपनी सीरीज में हम देवभूमि से जुड़े ऐसी मान्यताओं ऐसे रहस्यों के बारे में अपने दर्शकों को बताते हैं जो कि न सिर्फ विज्ञान को चुनौती देते हैं बल्कि आम लोगों को अचंभित कर देते हैं. हिमाचल में ऐसे कई मंदिर हैं, जहां कोई न कोई चमत्कार होते रहते हैं. ऐसा ही एक मंदिर की बात आज हम करेंगे, ये मंदिर है बिजली महादेव का. भगवान शिव का यह मंदिर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में स्थित है.