स्पेशल रिपोर्ट : कोरोना से मशरूम कारोबार को करीब 600 करोड़ का झटका - Dr VP sharma
🎬 Watch Now: Feature Video
देशभर में मशरूम जगत से जुड़े करीब तीन लाख लोगों पर कोरोना की मार पड़ी है. लॉकडाउन के बाद से अबतक भारत को मशरूम जगत में करीब 500 से 600 करोड़ का नुकसान हुआ है. जिला के खुंभ अनुसंधान निदेशालय पहुंचकर ईटीवी संवाददाता ने अनुसंधान निदेशक डॉ. वीपी शर्मा से मशरूम व्यापार और कोरोना लॉकडाउन की वजह से मशरूम जगत को हुए नुकसान पर बातचीत की.
Last Updated : May 21, 2020, 1:20 PM IST