नन्हें 'गांधी' ने चरखा घुमाते हुए दुनिया को दिया महा'आत्मा' का संदेश, आप भी सुनिए - रिज मैदान में महात्मा गांधी
🎬 Watch Now: Feature Video
शिमला के रिज मैदान में महात्मा गांधी की 150वीं जंयती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान रिज मैदान में रिज मैदान में कई छोटे-छोटे बच्चे भी बापू का वेश धारण किए हुए महात्मा गांधी के आदर्शों, विचारों से देशवासियों को अवगत करवा रहे थे, लेकिन रिज मैदान में चरखे के साथ बैठे एक छोटे से बच्चे ने सबका ध्यान अपनी और खींचा. बापू को चरखे से बहुत प्यार था. चरखे के साथ रिज मैदान पर बैठे इस बच्चे से ईटीवी भारत के संवाददाता ने बात की. बच्चे ने बड़े ही सुंदर और शानदार ढंग से बापू का संदेश दुनिया को दिया