हिमाचल मत्स्य विभाग को मिली उपलब्धि, देश की सबसे ऊंची झील चंद्रताल में पैदा हुई ट्राउट फिश - Fish Farming in Himachal
🎬 Watch Now: Feature Video
कुल्लू: देश की सबसे ऊंची झील चंद्रताल (Country highest lake Chandratal) में अब देश दुनिया से आने वाले पर्यटक ट्राउट मछलियों का स्वाद चख सकेंगे. मत्स्य विभाग लाहौल स्पीति (Fisheries Department Lahaul Spiti) ने यह कारनामा कर दिखाया है और माइनस डिग्री तापमान में भी मछलियों के उत्पादन (Trout fish in Himachal) में कामयाबी हासिल की है. यहां पर करीब 5000 ट्राउट फिश तैयार हो चुकी है और इनका वजन उम्र के हिसाब से सही पाया गया है. मत्स्य विभाग लाहौल स्पीति के उप निदेशक महेश कुमार ने इस खबर की पुष्टि की है. इसके अलावा लाहौल-स्पीति की सिस्सू झील में भी ट्राउट फिश तैयार हो रही है. ट्राउट मछलियां झीलों के जम जाने पर भी नीचे पानी में जिंदा रहती हैं और अपना भरपूर आहार ग्रहण करती है. टूरिस्ट और ट्रेकर का स्वर्ग कही जाने वाली चंद्रताल झील को हिमालय में लगभग 4300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित देश की सबसे खूबसूरत झीलों में से एक के रूप में जाना जाता है. बता दें कि यह झील समुद्र टापू पठार पर स्थित है जो चंद्रा नदी को खूबसूरत बनाती है. चंद्र ताल चंद्रमा की तरह नजर आती है. इसका नाम अर्धचंद्राकार आकार की वजह से पड़ा है.