चाइना का बाजार बंद, हिमाचल के लेहसुन पर देश सहित नेपाल और बांग्लादेश की नजर
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में लॉक डाउन जैसे हालात है. अन्नदाता से लेकर बड़े उद्योगपति भी इस महामारी के दौर में परेशान हैं. दुनिया भर में 80 फिसदी लहसुन की खेती करने वाले देश चाइना की बाजारें पूरी दुनिया बंद है. जिसका सीधा फायदा हिमाचल के किसानों को मिल सकता है. प्रदेश में 50 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा लेहसुन की खेती की जाती है. लहसुन की आवक मंडियों में शुरू हो चुकी है. लेहसुन की खरीदी के लिए पड़ोसी देशों के आढ़ती हिमाचल के किसानों से संपर्क करना शुरू कर दिया है.