27 कीटनाशकों को बैन करने की तैयारी में सरकार, देखें ये खास रिपोर्ट - pesticides ban
🎬 Watch Now: Feature Video
शिमला: केंद्र सरकार ने हाल ही में खेती और बागवानी में प्रयोग होने वाले करीब 27 कीटनाशकों पर प्रतिबंध लगाने का सिफारिश की है. हिमाचल प्रदेश बागवानी और कृषि पर आधारित राज्य है. हिमाचल को भारत का एप्पल बाउल कहा जाता है. यहां सालाना दो से तीन करोड़ पेटी सेब का उत्पादन होता है. हिमाचल प्रदेश में 4,00,000 बागवान परिवार हैं. ऐसे में कीटनाशकों पर प्रतिबंध का हिमाचल प्रदेश में क्या असर पड़ेगा और इसके क्या विकल्प हैं. देखिए ईटीवी भारत की ये खास रिपोर्ट.