Mushroom की दुनिया में DMR का नया शोध, ईजाद किया कैंसर से लड़ने वाला ग्राइफोला मशरूम
🎬 Watch Now: Feature Video
खुम्ब अनुसंधान केंद्र मशरूम की नई प्रजातियां की खोज करके देशभर को इससे परिचित करवाता है. इसी कड़ी में करीब 4 सालों की मेहनत के बाद खुम्ब अनुसंधान केंद्र सोलन के वैज्ञानिकों ने कैंसर से लड़ने वाली एक नई मशरूम (Mushroom) ईजाद की है. जिसका नाम ग्राइफोला मशरूम. जापान और चीन के लोग सैकड़ों वर्षों से इस मशरूम का उपयोग विभिन्न प्रकार के औषधीय उद्देश्यों के लिए करते आए हैं. वहीं, कैंसर के इलाज में इसका उपयोग और प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाने के लिए भी इसका उपयोग होता है.