कुल्लू में लगती है देव संसद, पत्थर की लकीर होता है देव आदेश! - कुल्लू लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल प्रदेश में देव परंपरा वैदिक काल से ही चली आ रही हैं. इसी कड़ी में जिला कुल्लू में आज भी ऐसी अनूठी धर्म संसद लगती है जहां इंसानों के साथ-साथ देवी-देवताओं के मामले भी निपटाए जाते हैं. जिला कुल्लू के नग्गर गांव में यह ऐसी धर्म संसद है. जिसमें इंसानों के साथ-साथ देवताओं के मामले भी निपटाए जाते हैं. स्थानीय निवासी इस संसद को जगती पट कहते हैं. जगती यानी के न्याय और पट यानी के मूर्ति है.
Last Updated : Jul 22, 2021, 1:54 PM IST