मां चिंतपूर्णी के दरबार में नतमस्तक हुए पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा - famous temple in himachal
🎬 Watch Now: Feature Video
ऊना: पंजाब में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे ही पंजाब के आला नेताओं का हिमाचल प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर आकर नतमस्तक होने का क्रम भी बढ़ता जा रहा है. कुछ दिन पूर्व यहां पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने मां चिंतपूर्णी के दरबार में माथा टेका था. वहीं, आज पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा (Deputy Chief Minister of Punjab Sukhwinder Singh Randhawa) ने मां चिंतपूर्णी के दरबार में शीश निवाकर पंजाब की खुशहाली की कामना की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा वापस लिए गए तीनों कृषि बिलों पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे किसानों की बड़ी जीत करार दिया. वहीं दूसरी तरफ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को लेकर भी रंधावा ने कड़े तेवर दिखाए हैं. इस मौके पर मंदिर न्यास की तरफ से भी उन्हें माता की चुनरी और चित्र देकर सम्मानित किया गया.