Positive Bharat Podcast: सुनिए बप्पी दा के 'डिस्को किंग' बनने की दास्तां... - बप्पी लाहिड़ी निधन
🎬 Watch Now: Feature Video
हिंदी फिल्में आज विश्वभर में प्रसिद्ध हैं. आज इस रंगीन दुनिया का हर कोई कायल है, लेकिन यह हमेशा से ऐसी नहीं थी. बल्कि एक वक्त में हिंदी सिनेमा का दायरा ब्लैक एंड व्हाइट स्क्रिन और क्लासिकल संगीत तक ही सिमित था, लेकिन फिर शुरुआत हुई एक नए युग की, जहां सिनेमा ने आमूलचूल परिवर्तन को देखा, जहां लोग केवल गाने को सुनना नहीं, बल्कि उस पर थिरकना भी चाहते थे. भारतीय दर्शकों की इस डिमांड ने जन्म दिया एक नई संगीत क्रांती को, जिसके जनक बने बप्पी दा...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:16 PM IST