उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पांवटा पुलिस अलर्ट, देखें ये रिपोर्ट - increased security on Paonta borders
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14453217-thumbnail-3x2-ponta.jpg)
सिरमौर जिले का पांवटा साहिब सीमांत नगर है. ऐसे में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पांवटा पुलिस अलर्ट हो गई (increased security on Paonta borders) है. पांवटा पुलिस द्वारा उत्तराखंड की तरफ से आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है. उत्तराखंड में 14 फरवरी को वोटिंग है. डीएसपी पांवटा ने सीमाओं पर (PAONTA POLICE ALERT REGARDING ELECTION) पुलिस जवानों की तैनाती बढ़ा दी है, ताकि हर मूवमेंट पर निगरानी रखी जा सके. डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि नाकों पर हर गतिविधि पर निगरानी रखी जा रही है. नाकों पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. उत्तराखंड चुनाव समाप्त होने तक पुलिस का चेकिंग अभियान जारी (DSP Paonta on borders security) रहेगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST