किन्नौर में सड़क का डंगा ढहा, देखें वीडियो - किन्नौर के यांगपा सड़क मार्ग पर डंगा गिरा
🎬 Watch Now: Feature Video
किन्नौर: लगातार दो दिन बारिश के बाद अब भूस्खलन के चलते किन्नौर की यांगपा सड़क मार्ग पर दीवार यानी डंगा ढह गया. तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे किसी ने दीवार यानी डंगे को धक्का दिया हो. सड़क का डंगा ढहने से मार्ग पूरी तरह से प्रभावित हो गया .हालांकि, जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ. हादसे के बाद सेब के बगीचों में काम कर रहे लोगों को भी हटा दिया गया. वहीं, प्रशासन मौके पर रवाना हो चुका है. वहीं बता दें कि हिमाचल में मौसम एक बार फिर करवट बदल चुका है.कई जगहों पर बारिश का दौर जारी है.
TAGGED:
किन्नौर में सड़क का डंगा ढहा