Sirmaur Cloudburst: सिरमौरी ताल में बादल फटने से भयंकर तबाही, मलबे में दबा एक मकान, गांव तक नहीं पहुंच पा रहा प्रशासन - Shillai Paonta Sahib NH 707 Closed
🎬 Watch Now: Feature Video
पांवटा साहिब: सिरमौर जिले में बादल फटने की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक सिरमौरी ताल में बुधवार देर शाम बादल फटने से भारी तबाही हुई है. वहीं, एक मकान के मलबे में दबने की भी सूचना है. इसके साथ ही मकान में कुछ लोगों के दबे होने की भी आशंका है. आधी रात को ही लोग अपने घरों को छोड़ कर एनएच-707 पर आ गए. बताया जा रहा है कि सिरमौरी ताल में बुधवार देर शाम जंगल में अचानक बादल फटा. जिसके बाद अचानक आए भारी सैलाब ने पहले जंगल और उसके बाद शिलाई-पांवटा साहिब एनएच-707 व सिरमौरी ताल गांव को अपनी चपेट में ले लिया. एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा ने बताया कि बादल फटने से भारी तबाही मची है. जगह-जगह पेड़ गिरे हुए हैं. सूचना मिलते ही पांवटा साहिब प्रशासन सहित स्थानीय विधायक रात को ही मौके पर पहुंच गए और गांव तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है, लेकिन भारी मलबे के कारण गांव तक पहुंचना संभव नहीं हो पा रहा है. मलबा हटाने के लिए मशीनरी लगातार काम कर रही है. एसडीएम पांवटा साहिब ने अपील की है कि फिलहाल शिलाई-पांवटा साहिब एनएच पर सतौन और राजबन के बीच कोई सफर न करे. बादल फटने से लापता हुए 5 लोगों का अभी तक कोई पता नहीं चला है. हालांकि प्रशासन व क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए हैं और लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं. लापता लोगों की पहचान कुलदीप सिंह (63 साल), उनकी पत्नी जीतो देवी (57 साल). विनोद कुमार की पत्नी रजनी (31 साल), बेटा नितेश(10 साल) और बेटी दीपिका (8 साल) के तौर पर हुई है. वहीं, प्रशासन ने 7 घरों को खाली करवा कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.