शिमला नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की जीत, CM सुक्खू ने जनता का किया धन्यवाद - shimla mc elections vote counting
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18420017-thumbnail-16x9-sukuvideo.jpg)
शिमला नगर निगम के 34 वार्डों के लिए दो मई को मतदान हुआ है और 102 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. कांग्रेस ने 20 वार्डों में जीत दर्जकर पूर्ण बहुमत के साथ नगर निगम शिमला पर कब्जा कर लिया है. बहुमत का आंकड़ा छूते ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने खुशी जताई है. सीएम सुक्खू ने कहा कि वे जनता का धन्यवाद करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि शिमला की जनता ने हम पर भरोसा जताया है जिस पर हम खरा उतरेंगे. इसके साथ ही आने वाले 10 साल नगर निगम पर कांग्रेस के कब्जे का दावा भी सीएम सुक्खू ने किया है. सीएम सुक्खू ने 23 से 24 सीटों को जीतने का भी दावा किया है. सीएम सुक्खू ने बीजेपी पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आप जनता तो ज्यादा दिन तक ठग कर नहीं रख सकते. वहीं, सीएम सुक्खू ने कार्यकर्ताओं का भी विशेष धन्यवाद किया है.