चंबा के पांगी- भरमौर में बर्फबारी का दौर जारी, मैदानी इलाकों में बारिश - चंबा के पांगी भरमौर में बर्फबारी
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों से मौसम खराब चल रहा है. चंबा जिले के जनजातीय क्षेत्र भरमौर और पांगी में बर्फबारी का दौर जारी है. हिमपात होने से ठंड भी काफी बढ़ गई है. मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी के बीच प्रदेशभर के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है तो वहीं, निचले इलाकों में बारिश हो रही है. चंबा जिले की चोटियों के अलावा रोहतांग, जलोड़ी दर्रा, किन्नौर, लाहौल स्पीति में भी बर्फबारी हो रही है. राजधानी शिमला समेत सोलन, बिलासपुर, कांगड़ा, सिरमौर, हमीरपुर, मंडी व अन्य मैदानी इलाकों में बारिश का दौर जारी है. जिससे पूरा हिमाचल ठंड के आगोश में है.