Heavy Rain in Paonta Sahib: एक ही बारिश ने खोल दी PWD की पोल, पांवटा साहिब में तालाब बनी दोपहरिया खड्ड सड़क
🎬 Watch Now: Feature Video
पांवटा साहिब: सिरमौर जिले में पांवटा से उत्तराखंड के डाकपत्थर को जोड़ने वाली पांवटा साहिब की दोपहरिया खड्ड सड़क भारी बारिश के चलते वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दी है. वहीं, दुकानों और घरों में बारिश का पानी घुसने से काफी नुकसान हुआ है. पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी दोपहरिया खड्ड सड़क में पानी भरने की समस्या ठीक नहीं हुई. हर साल की तरह पीडब्ल्यूडी विभाग ने इस बार फिर सड़क के किनारे 300 मीटर हाईटेक सुरक्षा दीवार बनाई, लेकिन बाबजूद इसके बरसात का पानी रुवाला के मुख्य बाजार और पुलिस थाना तक पहुंच गया. गौरतलब है कि पूर्व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने दोपहरिया खड्ड में बरसाती पानी रोकने के लिए हाईटेक प्रोजेक्ट तैयार करवाया था लेकिन 12 घंटों की बारिश ने इस हाईटेक प्रोजेक्ट पानी फेर दिया.