Nalwadi Fair Bilaspur: तीसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली कलाकारों ने जमाया रंग, पहाड़ी गानों पर थिरके लोग - बिलासपुर राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेला
🎬 Watch Now: Feature Video
राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या हिमाचली कलाकारों के नाम रही. सांस्कृतिक संध्या में स्टार कलाकार पहाड़ी गायक ठाकुर दास राठी और एसी भारद्वाज ने अपने गानों पर दर्शकों को खूब नचाया. एसी भारद्वाज ने देवा श्री गणेशा से अपने गानों की शुरुआत की. इसके बाद मेरे रश्के कमर, जिंदगी एक सफर है सुहाना, बदन पर सितारे लपटे हुए किधर जा रही हो, तेरा मेरा प्यार अडिए बचपनो रा गीत प्रस्तुत किए. वहीं, ठाकुर दास राठी ने हिमाचल तू फल फूले तेरे साए में है रहना से शुरुआत की. इसके बाद नीरू चली घूमदी चली शिमले बजारा, शालू रे क्वाटरे लागी रोनका, थानेदारिनीये लिख ले रिपोर्ट मेरी, ओ सुमित्रा गाने गाएं और दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी. ममता भारद्वाज ने तेरे बिन नहीं लगदा दिल मेरा ढोलना, चंबा वार दी नदिया पार, कजरा मोहब्बत वाला, उड़े जब-जब जुल्फें तेरी गीत सुना कर सांस्कृतिक संध्या को और भी खुशनुमा बना दिया. सोलन के अनिल ने की बनू दुनिया दा गीत, राजेश बबलू ने एक हसीना थी एक दीवाना था और इससे पहले श्रुति शर्मा, प्रेरणा शर्मा, दिव्या शर्मा, आशीष, साहिल संख्यान, रमेश पांडे, धीरज, विशाल शर्मा सहित अन्य ने प्रस्तुतियां दी. इसके अलावा सृष्टि कालिया ने मिस कहलूर का खिताब अपने नाम किया. जबकि नोशीन प्रथम रनरअप और दीपिका दूसरी रनरअप रहीं.