Kullu Building Collapsed: चंद सेकेंड में ढही 8 इमारतें, खतरा अभी टला नहीं, देखिए रूह कंपाने वाली तस्वीरें!
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल: विनाश का शोर कैसा होता है, ये आप कुल्लू शहर के आनी से आई इन तस्वीरों में देखिए. चंद सेकेंड में एक नहीं, दो नहीं, बल्कि एक साथ 8 इमारतें ऐसे ढह गई. मानों जैसे ताश के पत्ते हों. अचानक एक साथ 8 घरों के गिरने से क्षेत्र में धुंए का बड़ा गुब्बार उठा. आसपास रह रहे लोगों में चीख पुकार मच गई. आनी बस स्टेशन आए यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई. इमारतों को गिरता देख लोग जान बचाकर भागते नजर आए. घटना के बाद से लोग दहशत में हैं, इस हादसे में जिन लोगों का घर मलबे तब्दील हो गया. उनके सामने अब जीवन यापन की चुनौती खड़ी हो गई है. ऐसे में ये लोग अब सरकार और प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं. आनी में एक साथ धराशायी हुए 8 मकानों के बावजूद खतरा अभी टला नहीं है. क्षेत्र में करीब 35 से 40 मकानों पर भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है. प्रशासन ने इन मकानों को खाली करने को कहा है. इन घरों में आए दरारों से यहां रह रहे लोगों के जीवन पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं.