मनाली विंटर कार्निवल में पर्यटकों को खूब पसंद आ रहा हिमाचली फूड - kullu news hindi
🎬 Watch Now: Feature Video
मनाली में विंटर कार्निवल (Manali Winter Carnival 2023) चल रहा है. ऐसे में बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों को कार्निवल में हिमाचल की वेशभूषा, यहां की संस्कृति, नृत्य और यहां के पारंपरिक भोजन का समावेश देखने के लिए मिल रहा है. कार्निवल में जगह-जगह लगे फूड स्टॉल लगे हैं. हिमाचल की स्पेशल डिश सीडू लोगों को खूब पसंद आ रही है. इसके अलावा कचौरी, भल्ले, हिमाचली थाली, मालपुआ, मक्की की रोटी, सरसों का साग, कोदरे की रोटी के साथ-साथ चाईनीज डिशेज जैसे मोमोज और मैगी भी लोग चटकारे लगाकर खा रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST