जनता जानती है सबका चरित्र, 12 नवंबर को मतदाता देंगे जवाब: आशीष शर्मा - हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र
🎬 Watch Now: Feature Video
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हमीरपुर का गांधी चौक प्रत्याशियों के रोड शो से सराबोर रहा. हमीरपुर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी आशीष शर्मा ने भी यहां पर रोड शो निकाला. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि हमीरपुर की जनता आरोप-प्रत्यारोप का जवाब देगी. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने अपना दृष्टिकोण हमीरपुर की जनता के समक्ष रखा है और उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन मिला है. उन्होंने कहा कि जनता भली भांति उनके चरित्र को जानती है और 2 दिन बाद हमीरपुर की जनता ही तमाम आरोपों का जवाब देगी. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की तरफ से पोस्टर फाड़ने की राजनीति को बढ़ावा दिया गया है. 5 साल के भीतर हमीरपुर के विधायक एक भी ऐसा काम नहीं करवा पाए, जिसके आधार पर वे जनता से वोट मांग सकें. ऐसे में अब वे आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं. बता दें कि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. ऐसे में कांग्रेस और भाजपा के साथ ही यहां पर निर्दलीय प्रत्याशी पर भी नजर बनी हुई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST