Chaitra Navaratri 2023: प्यारा सजा है मां नैना देवी का दरबार, भक्त लगा रहे माता की जयकार - विश्वविख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी
🎬 Watch Now: Feature Video
बिलासपुर: विश्वविख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी में चैत्र नवरात्रों का आगाज हो गया है. सुबह की आरती और झंडा चढ़ाने की रस्म के साथ माता के नवरात्रों का शुभारंभ हुआ. न केवल हिमाचल बल्कि बाहरी राज्यों से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में माता के दरबार हाजिरी लगाने पहुंचे हैं. इस दौरान भक्तों ने माता के जयकारे लगाए और दर्शन कर मां नैना देवी का आशीर्वाद लिया. वहीं, लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और उन्हें कोई परेशानी न उठानी पड़े इसके लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. पंजाब की समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा मंदिर की सजावट का कार्य इस बार भी नवरात्रों के दौरान बखूबी किया गया है. माता का दरबार दुल्हन की तरह सज गया है. सुरक्षा की दृष्टि से पूरे नैना देवी क्षेत्र को 9 सेक्टरों में बांटा गया है.