हिमाचल का रिजल्ट आने से पहले ही बीजेपी-कांग्रेस बना रही अपनी अपनी सरकार, चल रही प्लानिंग - ईटीवी भारत
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल प्रदेश में 8 दिसंबर को मतगणना होनी है लेकिन उससे पहले ही सरकार बनाने को लेकर पार्टियों की बयानबाजी जारी है. कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों ही देवभूमि में सरकार बनाने को लेकर पूरी तरह आश्वास्त नजर आ रही है. यहां तक की हिमाचल कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी को शपथ ग्रहण समारोह में आने तक का निमंत्रण दे दिया गया है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए विक्रमादित्य सिंह और प्रतिभा सिंह ने राहुल गांधी को शपथ समारोह में शामिल होने का न्योता दिया है. इधर बीजेपी के बड़े नेता भी हिमाचल में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. सीएम जयराम ठाकुर से लेकर बीजेपी हिमाचल के वरिष्ठ नेता लगातार सरकार बनाने को लेकर बयान दे रहे हैं. (Shimla Rural Congress MLA Vikramaditya Singh) (Himachal Pradesh Election 2022) (himachal elections result 2022) (CM Jairam Thakur)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST