1 Seat 2 Minute: आरक्षित सीट बल्ह पर प्रकाश चौधरी और इंद्र सिंह की बिग फाइट, शह और मात की पूरी तैयारी
🎬 Watch Now: Feature Video
बल्ह सीट (Balh assembly constituency) हिमाचल प्रदेश की महत्वपूर्ण सीटों में से एक है. बल्ह भी मंडी लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. मंडी जिले में स्थित यह निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. 2017 में इस सीट पर बीजेपी ने कब्जा किया था. इंद्र सिंह ने 12 हजार के मार्जिन से जीत दर्ज की थी और कांग्रेस के प्रत्याशी प्रकाश चौधरी (Inder Singh vs Prakash Chaudhary) को हराया था. इस बार भी इन्हीं दोनों के बीच मुकाबला होगा. जानें इस सीट की हर जानकारी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST