कोरोना काल में संकटमोचक बने देवभूमि के ये हीरो, हर मोर्चे पर डटे रहे कोरोना वॉरियर्स - कोरोना वॉरियर्स हिमाचल में हेल्थ केयर वर्कर
🎬 Watch Now: Feature Video
वैश्विक महामारी कोविड-19 के संकटपूर्ण समय में देवभूमि हिमाचल में बहुत से लोगों ने कोरोना हीरो बनकर अपने सेवाभाव की छाप छोड़ी. कोरोना हीरोज की इस श्रेणी में आम आदमी से लेकर डॉक्टर्स, पुलिस कर्मी व अफसर शामिल हैं. देश और प्रदेश में कोरोना संकट को देखते हुए साल 2020 में मार्च में जिस समय लॉकडाउन लगाया गया, समाज के सभी वर्गों में डर का माहौल पैदा हो गया. हिमाचल में आरंभिक समय में कोरोना की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में थी, लेकिन जब केस बढ़ने लगे तो कोरोना वॉरियर्स ने मोर्चा संभाल लिया.