राइड विद प्राइड वैन चालक उड़ा रहे कोरोना नियमों की धज्जियां, एसडीएम चंबा ने लगाई फटकार - corona rules in chamba district
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12855014-thumbnail-3x2-chamba.jpg)
चंबा: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन और प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है. इसी के देखते हुए प्रदेश भर में प्रशान ने चौकसी बढ़ा दी है. वहीं, दूसरी ओर चंबा शहर में लोगों की सुविधा के लिए चलाई जा रही राइड विद प्राइड वैन चालक मनमानी कर रहे हैं. शहर में राइड विद प्राइड की गाड़ियां एचआरटीसी द्वारा दौड़ाई जा रही है, लेकिन इन गाड़ियों में कोरोना महामारी गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है. गाड़ियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. वैन में क्षमता से अधिक सवारियों को ढोया जा रहा है. सोमवार को एसडीएम चंबा नवीन तनवर ने जीरो प्वाइंट से मेडिकल कॉलेज तक दौड़ने वाली राइड विद प्राइड वैन को रुकवाया. वैन में करीब दस सवारियां बैठी थीं. एसडीएम ने वैन चालक को फटकार लगाई और तय क्षमता के तहत ही सवारियों को बैठाने के आदेश दिए. एसडीएम चंबा नवीन तनवर (SDM Chamba Naveen Tanwar) ने बताया कि वैन में अधिक सवारियां थीं. इस पर चालक को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण बढ़ने के पीछे लोगों की नासमझी सबसे बड़ा कारण है.