पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप पर कोरोना का साया ! - कांगड़ा में पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप
🎬 Watch Now: Feature Video
देश और दुनिया में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के चलते बीड़ बिलिंग में होने वाले पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप के आयोजन में बदलाव किया गया है. अब यह चैंपियनशिप 25 से 31 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. जिसमें करीब 100 प्रतिभागियों को शामिल किया जाएगा. पहले की तरह ही पुरस्कार के लिए कैटेगरी तय की गई है. इसमें ओवरऑल चैंपियन को डेढ़ लाख, इंडियन नेशनल के पहले विजेता को एक लाख 25 हजार, महिला कैटेगरी में विजेता को एक लाख और स्पोर्ट्स कैटेगरी में पहले पुरस्कार के रूप में 75 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे.