ये कैसा बस स्टैंड! बसों के इंतजार में आकाश दर्शन करने को मजबूर यात्री - बदहाल स्थिति में बस स्टैंड
🎬 Watch Now: Feature Video
शिमलाः अपर शिमला के प्रवेश द्वार ठियोग में पिछले कई दशकों से राजनीति के हिचकोले खाता बस स्टैंड विकास की राह देख रहा है. ये बस स्टेंड नाम का बस स्टैंड है, यहां न वर्षा शालिका है और न ही कोई यात्री ठहराव की व्यवस्था.