अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा: ढालपुर मैदान में सजेगा देवी-देवताओं का दरबार - Rath Yatra of Lord Raghunath
🎬 Watch Now: Feature Video
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे का आगाज 15 अक्टूबर को भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा के साथ होगा. इस देव महाकुंभ में तीन सौ ज्यादा देवी देवता और हजारों की संख्या में श्रद्धालु शिरकत करेंगे. सभी देवी देवता ढालपुर मैदान में बनाए गए अस्थाई शिविरों में विराजमान होगें. रथ यात्रा से पहले सभी देवी देवता भगवान रघुनाथ के दर पर शीष नवाएंगें. इसके बाद भगवान रघुनाथ को छड़ीबरदार महेश्वर सिंह ढोल नगाड़ों के साथ रथ में ढालपुर मैदान तक लाएंगे. भगवान रघुनाथ की रथयात्रा में प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर भी शिरकत करेंगे. हालांकि, प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की वजह से सीएम जयराम ठाकुर इस बार रथयात्रा में शामिल नहीं हो पाएंगे.