शारदीय नवरात्रि: महा अष्टमी पर माता के जयकारों से गूंजे हिमाचल के शक्तिपीठ - Jwalamukhi Shaktipeeth
🎬 Watch Now: Feature Video
शारदीय नवरात्रि की महा अष्टमी के पावन अवसर पर मंदिर माता के जयकारों से गूंज उठे. माता के दर्शन और पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम देखने को मिला. हिमाचल प्रदेश में मौजूद शक्तिपीठों में शामिल ज्वालामुखी और नैना देवी मंदिर में भी श्रद्धालुओं की सैलाब उमड़ पड़ा. माता के दर्शन के लिए हिमाचल के अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और अन्य प्रदेशों से पहुंचे श्रद्धालु सुबह से ही लाइनों में लगकर माता के दर्शन के लिए अपनी बारी आने का इंतजार करते हुए नजर आए. मान्यता है कि महा अष्टमी या दुर्गा अष्टमी के दिन मां महागौरी की विधि विधान और सच्चे मन से पूजा करने के भक्तों के कष्ट दूर होते हैं और मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं.