हिमाचल में बढ़ती महंगाई के खिलाफ शिमला में माकपा का प्रदर्शन, सरकार को दी चेतावनी - माकपा की हिमाचल सरकार को चेतावनी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14026942-thumbnail-3x2-cpim.jpg)
शिमला: हिमाचल प्रदेश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से जनता परेशान है. वहीं, माकपा ने भी इन समस्याओं को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शिमला में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन (CPI M Protest in Shimla) के दौरान जिला सचिव संजय चौहान ने सरकार को जनविरोधी करार दिया और कहा कि (Inflation in Himachal Pradesh) सरकार ने सत्ता में आने से पहले जो वादे किए थे उन्हें पूरा करने में सरकार पूरी तरह विफल रही है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार अब भी लोगों को राहत नहीं देती है, तो आने वाले दिनों में प्रदेश भर में एक उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा, जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी.