हिमाचल में बारिश और बर्फबारी से सेब बागवानों को भारी नुकसान
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में दो दिन से हो रही बारिश और बर्फबारी ने सेब बागवानों (apple gardeners) को भारी नुकसान पहुंचाया है. वहीं, विभिन्न क्षेत्रों में पहाड़ों से पत्थरों के गिरने के साथ नदी-नालों से मलबा आने से भी नुकसान हुआ. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी (snowfall) के चलते सेब बागवानों को काफी नुकसान हुआ है. पूह खंड के करीब 24 गांवों में सेब बागवानों को नुकसान हुआ है. वहीं, कल्पा खंड (Kalpa Khand) के भी कई गांवों में बर्फबारी के चलते बागवानों के बगीचों में बर्फबारी ने तबाही मचाई. सेब की टहनियां टूटकर जमीन पर बिखर गई. इसके चलते बागवानों की साल भर की मेहनत पर पानी फिर गया है. उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक (Deputy Commissioner Abid Hussain Sadiq) ने कहा कि लगातार दो दिन बारिश और बर्फबारी के चलते जिले में नुकसान हुआ, जिसके आकलन के लिए संबंधित विभागों को मौके पर भेजा गया. पूरी जानकारी मिलने के बाद पता चल पाएगा कितना नुकसान हुआ है.
Last Updated : Oct 19, 2021, 4:46 PM IST