अकेली महिला पर एक साथ टूट पड़े तीन पालतू कुत्ते, देखें वीडियो - dog bite
🎬 Watch Now: Feature Video
केरल के कोझिकोड में तीन पालतू कुत्तों ने एक महिला पर हमला कर दिया. इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. फौजिया नाम की इस महिला को रोशन नामक व्यक्ति के पालतू कुत्तों ने काट लिया. इसके बाद आस-पास मौजूद लोगों ने घायल महिला को कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. स्थानीय लोगों ने बताया कि रोशन ने तीनों कुत्तों को फौजिया को काटते हुए देखा लेकिन वह उसे बचाने के लिए पास नहीं आया. बता दें कि कुछ दिन पहले भी रोशन के कुत्तों ने युवक पर हमला किया था. जानकारी के अनुसार उसके कुत्तों ने पहले भी कई लोगों को काटा है. इसको देखते हुए पुलिस ने रोशन को गिरफ्तार कर लिया है.