मुद्दे की बात: बिलासपुर के युवाओं की मांग, प्रदेश में नए रोजगार के आयाम स्थापित करे सरकार - मुद्दे की बात
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अब कुछ ही समय बाकी रह गया है. ऐसे में बिलासपुर में युवाओं की नब्ज टटोलने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में जाकर युवाओं से बात की. यहां के काफी युवा पहली बार वोट करेंगे. युवाओं का कहना है कि वह वोट सिर्फ और सिर्फ बेरोजगारी व नशे को समाप्त करने वालों को ही देंगे. उन्होंने कहा है हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अब कुछ ही समय बाकी रह गया है. ऐसे में बिलासपुर में युवाओं की नब्ज टटोलने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में जाकर युवाओं से बात की. यहां के काफी युवा पहली बार वोट करेंगे. युवाओं का कहना है कि वह वोट सिर्फ और सिर्फ बेरोजगारी व नशे को समाप्त करने वालों को ही देंगे. उन्होंने कहा है कि बिलासपुर में रोजगार के नए आयाम स्थापित होने चाहिए. कहा कि युवा लाखों रुपए खर्च कर पढ़ाई करते हैं लेकिन उन्हें नौकरी सिर्फ दस हजार तक की प्राप्त हो रही है और उसके लिए भी उन्हें अपने घर और जिले से बाहर जाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में जो भी सरकार बनेगी उससे वे अपील करते हैं कि वे प्रदेश और जिले में रोजगार के नए आयाम स्थापित करें और नशे को जड़ से समाप्त करें.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST