भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी की ट्रक यात्रा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये जबरदस्त वीडियो - राहुल गांधी का वायरल वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
अंबाला: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो (Rahul Gandhi Truck Viral Video) इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राहुल गांधी एक ट्रक में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. राहुल ट्रक पर बैठकर चंडीगढ़ से अंबाला तक गये. राहुल ट्रक में आगे ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठे हैं. यह वीडियो हरियाणा के अंबाला जिले का बताया जा रहा है, जो पिछली रात का है. राहुल गांधी सोमवार की रात दिल्ली से शिमला के लिए रवाना हुए थे. ये वीडियो उसी समय बनाया गया है. बताया जा रहा है कि राहुल ने ट्रक वालों से बात की और उनकी समस्या समझने के लिए ट्रक पर यात्रा की है. कांग्रेस की सोशल मीडिया और डिजिटल फ्लेटफार्म की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने भी ये वीडियो शेयर किया है. सुप्रिया ने अपने ट्वीटर हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि- उनको ऐसा करते देख एक विश्वास सा झलकता है- कोई तो है जो लोगों के साथ खड़ा है, कोई तो है जो उनके बेहतर कल के लिए किसी भी तरह की कुर्बानी देने को तैयार है- कोई तो है जो नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा है.