लाहौल स्पीति घाटी के दालग गांव में घुसा दुर्लभ प्रजाति का आईबैक्स - वायरल वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11158021-211-11158021-1616681163333.jpg)
हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में एक आईबैक्स अपने झुंड से भटकने के बाद दालग गांव में घुस गया. इतना ही नहीं आईबैक्स ने इस दौरान एक घर की बालकनी में छलांग लगा दी. आईबैक्स का वीडियो लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दालग गांव में आईबैक्स को देखकर लोग काफी उत्साहित नजर आए. मकान के मालिक ने बड़ी मशक्कत के बाद आइबैक्स को नीचे उतारा और उसे वापस जंगल की ओर भेज दिया गया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी जमकर शेयर किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार बीते दिन लाहौल घाटी में जमकर बर्फबारी हुई थी. इसके चलते यह आईबैक्स अपने झुंड से भटकता हुआ दालग गांव पहुंच गया. लाहौल में आइबैक्स लुप्त होने के कगार पर पहुंच गया था, लेकिन स्थानीय महिला मंडलों के प्रयासों के चलते अब आइबैक्स के झुंड एक बार फिर से जंगलों में घूमते हुए नजर आ रहे हैं.