छात्रों ने बनाई सौर ऊर्जा से संचालित आकाश कैंडल, बिजली की हाेगी काफी बचत

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail
कोल्हापुर में डीकेटीई कॉलेज (DKTE College) के छात्रों ने सौर ऊर्जा से संचालित पर्यावरण के अनुकूल आकाश कैंडल (sky lanterns) तैयार किया है. इसकी खास बात यह है कि यह आकाश कैंडल ऑटोमैटिक है और धूप में 8 घंटे चार्ज करने के बाद ये आकाश कैंडल 2 से 3 दिनों तक जलती है. आकाश कैंडल डीकेटीई की आईईईई छात्र शाखा (IEEE Student Branch) और एआईसीटीई आइडिया लैब (AICTE Idea Lab) के तहत विद्युत विभाग के छात्रों द्वारा तैयार किया गया है. इसे इसे संस्थान के फैकल्टी के मार्गदर्शन में तैयार किया गया है. आकाश कैंडल को बनाने में महज तीन सौ रुपये का खर्च आया है. छात्रों ने बताया कि इससे बिजली की काफी बचत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.