कटोच वंश के 489वें 'KING' की ताजपोशी, ऐश्वर्य चंद कटोच का हुआ राजतिलक - हिमाचल प्रदेश न्यूज़
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े जिले कांगड़ा के कटोच वंश में वीरवार को 489वें राजा के रूप में ऐश्वर्य चंद कटोच का राजतिलक हुआ. नए राजा को गद्दी पर आसीन करने का यह सारा कार्यक्रम पहाड़ों के अभेद दुर्ग माने जाने वाले कांगड़ा किले में हुआ. नए राजा ऐश्वर्य चंद कटोच पूर्व केंद्रीय मंत्री चंद्रेश कुमारी के बेटे हैं. जो जोधपुर के महाराज हनवंत सिंह की बेटी हैं. चंद्रेश कुमारी हिमाचल में विधायक से लेकर मंत्री रहने के अलावा जोधपुर और कांगड़ा से लोकसभा चुनाव भी जीत चुकी हैं. ऐशवर्य चंद का राज्याभिषेक कांगड़ा मंदिर में स्थित कटोच राजवंश की कुलदेवी मां अंबिका के मंदिर में हुआ. ऐश्वर्य चंद के मुताबिक ये राजशाही दिखाने का मौका नहीं बल्कि हमारी परंपरा है जिसे हम निभा रहे हैं. बता दें कि इस कार्यक्रम में हिमाचल से लेकर राजस्थान तक के राजवंश से जुड़े लोग और खासकर कटोच राजवंश के रिश्तेदारों ने शिरकत की थी. बीजापुर के महाराज उदय चंद कटोच ने ही ऐश्वर्य चंद कटोच का राज्याभिषेक किया. उनके मुताबिक ये जश्न का मौका है, लेकिन शान ओ शौकत दिखाने का नहीं, क्योंकि इस इलाके में कटोच राजवंश की तूती बोलती थी. वहीं, राजस्थान में बीजापुर रियासत के राजा उदय सिंह ने उनका राजतिलक किया. इस कार्यक्रम में कटोच पुरुष संतरी रंग की पगड़ी और महिलाएं संतरी रंग के दुपट्टे ओढ़कर शामिल हुईं.