तमिलनाडु में 90 साल की महिला बनी पंचायत अध्यक्ष - 90 years old woman becomes Panchayat President
🎬 Watch Now: Feature Video
तिरुनेलवेली पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में 90 वर्षीय पेरुमथल की जीत हुई है जिसके बाद उनके समर्थकों ने उन्हें कंधों पर उठा लिया और खुशी जाहिर की. तमिलनाडु के नौ जिलों में 6 और 9 अक्टूबर को स्थानीय निकाय चुनाव हुए. मतों की गिनती जारी है. द्रमुक इस चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज करने के लिए तैयार है. ऐसे में तिरुनेलवेली जिले के पलयनकोट्टई पंचायत संघ में शिवंथिपट्टी पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रही एक 90 वर्षीय पेरुमाथल ने सीट जीत ली है. पेरुमथल ने उन ग्रामीणों को धन्यवाद दिया जिन्होंने उन्हें वोट दिया.