कुल्लू में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरने से बाल-बाल बची, देखें वीडियो - कुल्लू में एचआरटीसी बस दुर्घटनागस्त
🎬 Watch Now: Feature Video
कुल्लू जिले के उपमंडल बंजार की सैंज घाटी में शुक्रवार शाम के समय सैंज रैला सड़क मार्ग पर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने (HRTC bus accident in kullu) आई है. यहां एक एचआरटीसी बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे की ओर लटक गई. अगर बस पहाड़ी पर नहीं (HRTC bus Hangs from the Mountain) लटकती, तो कई लोगों की जाने जा सकती थी. वहीं स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से बस में सवार यात्रियों को नीचे उतारा. हालांकि इस दुर्घटना में कुछ लोगों को चोट भी आई है. जिन्हें इलाज के लिए सैंज अस्पताल की ओर भेज दिया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST