POSITIVE BHARAT PODCAST: अमेरिका में 11 साल की उम्र में लोगों के दिलों में छा गए थे ज़ाकिर हुसैन, आज भी दुनिया कहती है वाह उस्ताद - USTAD ZAKIR HUSSAIN biography
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14683448-thumbnail-3x2-pocast.jpg)
ये बात है साल 1962 की, अमेरिका में हो रहे एक कॉन्सर्ट में 11 साल का लड़का तबला बजा रहा था और सामने मौजूद हजारों लोग तबले की थाप पर मंत्रमुग्ध हुए जा रहे (POSITIVE BHARAT PODCAST) थे. सबको हैरानी तब हुई जब पता लगा कि ये लड़का 7 साल की उम्र से कॉन्सर्ट में हिस्सा ले रहा है. ये लड़का था तबले का जादूगर जाकिर हुसैन (USTAD ZAKIR HUSSAIN). उस्ताद जाकिर हुसैन को आपने टीवी पर तबला बजाते हुए वाह ताज कहते सुना होगा. बड़े-बड़े घुंघराले बालों वाला ये शख्स जब तबले पर अपनी उंगलियां और हथेलियां मारता है तो मानों उससे राबता कायम कर रहा हो और दर्शक इन दोनों की जुगलबंदी में मानो खो जाते. बहुत छोटी उम्र में ही उस्ताद जाकिर हुसैन ने अपने पिता की छवि से अलग नाम और मुकाम हासिल किया था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST