फाग मेला 2022: रामपुर में धूमधाम से निकाली गई शोभा यात्रा - रामपुर जिला स्तरीय फाग मेला
🎬 Watch Now: Feature Video
रामपुर/शिमला: उपमंडल रामपुर में जिला स्तरीय फाग मेले ( Phag fair organized in Rampur) का आयोजन किया जा रहा है. 21 देवी-देवताओं को फाग मेले के लिए निमंत्रण दिया गया है. रविवार को रामपुर बाजार से होकर राजदरबार तक शोभा यात्रा निकाली (Rampur District level Phag fair) गई. देवलु वाद्य यंत्रों की थाप पर नाचते हुए एनएच-5 से होकर राजदरबार तक पहुंचेंगे. जहां पारंपरिक नाटी का आयोजन किया जाएगा. मेले में ग्रामीण क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST