ETV Bharat / sukhibhava

WMH Day 2022 : दुनिया भर में बढ़ रही हैं मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं, कई सेलब्रिटी स्टार्स हो चुके हैं डिप्रेशन का शिकार - कई सेलब्रिटी स्टार्स हो चुके हैं डिप्रेशन का शिकार

मनोरोग के अपने अलग-अलग लक्षण होते हैं, लेकिन कुछ ऐसे लक्षण हैं जिसे आसानी से पहचाना जा सकता है कि व्यक्ति किसी न किसी मानसिक अवसाद या मनोरग से पीड़ित है. इसमें सामान्य गतिविधियों और लोगों से कटना, नींद और भूख में बदलाव, व्यवहार में परिवर्तन जैसे गुमसुम, चिड़चिड़ापन या उत्तेजित होना, अनावश्यक रूप से चिंतित होना और घबराहट महसूस करना शामिल है. World mental health day 2022 . World mental health association . Common mental disorders . WFMH News . WMH Day 2022 . WMH Day 2022 : दुनिया भर में बढ़ रही हैं मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं, शाहरुख-दीपिका समेत कई सेलब्रिटी स्टार्स हो चुके हैं डिप्रेशन का शिकार

World mental health day 2022 . World mental health association . Common mental disorders . WFMH News . WMH Day 2022 .
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 5:04 PM IST

हर साल 10 अक्टूबर को पूरे विश्व में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (World Mental Health Day) मनाया जाता है. ये दिवस इसलिए मनाया जाता है ताकि लोगों के बीच मानसिक स्वास्थ के मुद्दों के बारे में जागरुकता बढ़ सके. इस दौड़-भाग भरी जिंदगी में आमतौर पर लोग अपनी मेंटल हेल्थ पर ध्यान नहीं देते हैं. वर्ष 1992 में मानसिक स्वास्थ्य देखभाल की जरूरत को मानते हुए WFMH विश्व मानसिक स्वास्थ्य संघ (World Mental Health Association) ने ‘विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस’ मनाए जाने की घोषणा कर एक पहल की थी, जिससे पूरे विश्व में ऐसे लोगों की मदद की जा सकते जो किसी न किसी प्रकार की मानसिक अवस्था या रोग का सामना कर रहे थे. इसके बाद यूनाइटेड नेशन के उप सचिव ने 1994 में इसे प्रतिवर्ष एक नई थीम के साथ मनाए जाने की परंपरा शुरू की.

वहीं, चिकित्सकों का कहना है कि खराब मानसिक स्वास्थ्य के कारण मरीज को शारीरिक बीमारियों से भी जूझना पड़ता है. डॉक्टरों का कहना है कि देश में लगभग 19 करोड़ 70 लाख की आबादी किसी ना किसी मानसिक रोग से ग्रसित है. ये लगभग हर 7 में से एक व्यक्ति का मानसिक रोग से पीड़ित होना दर्शाती है. इनमें से लगभग 9 करोड़ की आबादी में अवसाद या चिंता जैसी बीमारियां पाई गई हैं. अवसाद का सीधा संबंध आत्महत्या जैसे कदम उठाने से भी है और वर्तमान में दुनिया में लगभग हर 40 सेकेंड में एक आत्महत्या घटित होती है.

मानसिक रोगों के लक्षण: चिकित्सकों का मानना है कि हर मनोरोग के अपने अलग-अलग लक्षण होते हैं, लेकिन कुछ ऐसे लक्षण शुरुआती तौर पर दिखाई देते हैं. जिससे आसानी से पहचाना जा सकता है कि व्यक्ति किसी न किसी मानसिक अवसाद या मनोरग से पीड़ित है. इसमें सामान्य गतिविधियों और लोगों से कटना, नींद और भूख में बदलाव, व्यवहार में परिवर्तन जैसे गुमसुम, चिड़चिड़ापन या उत्तेजित होना, अनावश्यक रूप से चिंतित होना और घबराहट महसूस करना शामिल है. इसके अलावा मन में उदासी और काम में मन न लगना भी शामिल हैं. इसके अलावा मानसिक रोग से ग्रसित व्यक्ति में डर घबराहट के लक्षण भी दिखाई देते हैं और इस दौरान वह नशे की गिरफ्त में भी आ जाता है. मानसिक रोगों के अन्य और भी कारण होते हैं जिसमें अनुवांशिक, मनोवैज्ञानिक, मस्तिष्क में न्यूरोट्रांसमीटर में बदलाव आदि शामिल हैं.

कौन से मानसिक विकार करते हैं ज्यादा प्रभावित?
गौरतलब है की मानसिक स्वास्थ्य विकार मुख्य रूप से प्रभावित लोगों के विचारों, मनोदशाओं और व्यवहारों को प्रभावित करते हैं. यह आनुवंशिक, परीस्तिथिजन्य (जैसे महामारी, दुर्घटना, किसी की मृत्यु , हिंसा), स्वास्थ्य कारणों से, मानसिक दबाव, उम्र तथा कई बार जीवनशैली के कारण हो सकते हैं. कुछ प्रकार के मानसिक स्वास्थ्य विकार व्यक्ति की दिन-प्रतिदिन कार्य करने की क्षमता और व्यवहार को प्रभावित करते हैं वहीं कुछ मानसिक विकार व्यक्ति को हिंसक, अपराधी, यह तक की स्वयं की जान ले सकने में सक्षम भी बना सकते हैं. विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर अपने पाठकों के साथ पूर्व में अपने मानसिक रोग विशेषज्ञों के साथ हुई बातचीत के आधार पर ETV भारत सुखीभवा उन मानसिक विकारों के बारें में जानकारी साँझा करने जा रहा है जो सामान्य रूप से लोगों में नजर आ सकते हैं.

डिप्रेशन या तनाव: सामान्य जीवन में हर व्यक्ति कभी न कभी, ज्यादा या कम मात्रा में तनाव या स्ट्रेस महसूस करता ही है , जो सामान्य है . लेकिन जब यह तनाव हद से ज्यादा बढ़ने लगे और नियंत्रण से बाहर होने लगे तो यह हमारे व्यवहार और सोच पर नकारात्मक प्रभाव डालने लगता है और तनाव अवसाद में बदल जाता है. अगर व्यक्ति लम्बे समय तक इन परिस्थितियों में रहता है तो यह उसके मानसिक ही नही शारीरिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकता है.

एंजायटी डिसॉर्डर या चिंता विकार: इसे दुनिया भर में सबसे आम मानसिक विकारों में गिना जाता है. चिंता विकारों को लेकर किए की रिसर्च के आँकड़े बताता हैं की विकसित देशों के लगभग 18% युवा एंग्जाइटी के शिकार हैं. इनमें पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या ज्यादा है. सिर्फ भारत की ही बात करें तो अलग-अलग महानगरों में लगभग 15.20% लोग एंग्जाइटी और 15.17% लोग डिप्रेशन के शिकार हैं. भारत में 2017 में, 197·3 मिलियन लोगों को मानसिक विकार थे, जिनमें अवसादग्रस्तता विकारों के साथ 45·7 मिलियन और चिंता विकारों के साथ 44·9 मिलियन शामिल थे. चिंता विकारों से पीड़ित लोगों को परेशानी, भय और आकारण गलत होने की आशंका का अनुभव होता है. "चिंता" वास्तव में एक व्यापक शब्द है जिसमें कई विशिष्ट विकार शामिल हैं, जिनमें मुख्य हैं:

  • सामान्यीकृत चिंता विकार (GAD)
  • जुनूनी-बाध्यकारी विकार (OCD)
  • घबराहट की समस्या
  • दुर्घटना के बाद का तनाव विकार (PTSD)
  • सामाजिक चिंता विकार

डिमेंशिया : वर्तमान में दुनिया भर में 55 मिलियन से अधिक लोग डिमेंशिया से पीड़ित हैं, और हर साल लगभग 10 मिलियन नए मामले सामने आते हैं. भारत में, 4 मिलियन से अधिक लोगों को किसी न किसी रूप में मनोभ्रंश है. डिमेंशिया किसी एक बीमारी का नाम नहीं है बल्कि ये एक लक्षणों के समूह का नाम है, जो मस्तिष्क की हानि से सम्बंधित हैं. इस अवस्था में लोग भूलने लगते हैं. यहाँ तक की अपने दैनिक कार्य करने में भी पीड़ितों को समस्या होती है। इस श्रेणी में कई स्थितियां शामिल हैं, जिनमें अल्जाइमर रोग प्रमुख है. डिमेंशिया के 60 से 80% मामलों के लिए अल्जाइमर रोग जिम्मेदार होता है. इस श्रेणी के कुछ अन्य प्रमुख रोग इस प्रकार हैं. मनोभ्रंश के अन्य रूप निम्न रूप लेते हैं:

  • पार्किंसंस रोग
  • लेवी बॉडीज डिमेंशिया
  • मिश्रित डिमेंशिया:
  • फ्रंटोटेम्पोरल डिमेंशिया
  • हनटिंग्टन रोग

ईटिंग डिसऑर्डर : खाने के विकार दुनिया भर में कम से कम 9% आबादी को प्रभावित करते हैं. ईटिंग डिसऑर्डर कई बार जटिल मानसिक विकार का कारण बन सकते हैं. यह विकार अस्वास्थ्यकर खाने की आदतों को विकसित करने का कारण बनती हैं, जिसके चलते पीड़ित या तो भोजन करन बंद या कम कर देता है या फिर बहुर ज्यादा भोजन करने लगता है. जिससे उसके शरीर के वजन, बॉडी मास इंडेक्स, उसके व्यवहार तथा उसके सम्पूर्ण स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है. यहाँ तक की यह जानलेवा भी हो सकता है.

साइकोटिक डिसऑर्डर : इस तरह के मानसिक विकार, पीड़ित में विभ्रम की स्तिथि उत्पन्न कर देते हैं तथा अधिकांश विकारों में पीड़ित कल्पनाओं में जीने लगता है। पीड़ित यह जानने में असमर्थ हो सकते हैं कि क्या वास्तविक है और क्या नहीं. सबसे प्रचलित साइकोटिक डिसऑर्डर के कुछ प्रकार निम्नलिखित हैं.

  • स्किजोफिन्या
  • सिजोइफेक्टिव डिसऑर्डर
  • ब्रीफ साइकोटिक डिसऑर्डर
  • डेलूजन डिसऑर्डर
  • सब्सटेंस इंड्यूस्ड मूड डिसऑर्डर

मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारत सरकार की गतिविधियां
भारत सरकार द्वारा भी आमजन के मानसिक स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए विभिन्न प्रयास किए गए हैं. जिसके तहत जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की मुख्य कार्यान्वयन इकाई के तहत सबके लिए न्यूनतम मानसिक स्वास्थ्य देखभाल की उपलब्धता और पहुंचनीयता सुनिश्चित करने के लिए वर्ष 1982 में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम (NMHP) की शुरुआत की गई थी। जिसका उद्देश्य प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल में मानसिक स्वास्थ्य देखभाल को एकीकृत करना और सामुदायिक स्वास्थ्य देखभाल की ओर बढ़ना है। जिसके उपरांत 10 अक्टूबर वर्ष 2014 को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य नीति की घोषणा की गयी थी तथा भारत में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को मज़बूत करने के लिए मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम 2017 लाया गया था ।

ESI अस्पताल के मनोरोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश जैन का कहना है कि कोविड-19 संक्रमण के बाद लोगों में मनोरोग से जुड़े लक्षण ज्यादा देखने को मिले हैं. जिसमें खासतौर से बीमारी का डर, व्यवसाय में घाटा, जॉब चली जाना और अपने किसी परिजन को खोने के बाद व्यक्ति किसी न किसी मानसिक रोग से ग्रसित हो गया है. डॉक्टर जैन का कहना है कि यदि किसी व्यक्ति में मानसिक रूप से जुड़े लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत चिकित्सकीय सलाह की जरूरत है. क्योंकि सही समय पर चिकित्सकीय इलाज से मनोरोग से जुड़ी बीमारी को आसानी से ठीक किया जा सकता है. इसके अलावा मानसिक रोग से ग्रसित व्यक्ति को व्यायाम का सहारा लेना चाहिए. उचित नींद और आहार का सेवन, घर के छोटे छोटे कामों में हाथ बंटाना, मनोरंजक गतिविधियों में भाग लेना, शराब और अन्य नशों से बचना चाहिए.

पढ़ें: मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है संगीत चिकित्सा

हर साल 10 अक्टूबर को पूरे विश्व में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (World Mental Health Day) मनाया जाता है. ये दिवस इसलिए मनाया जाता है ताकि लोगों के बीच मानसिक स्वास्थ के मुद्दों के बारे में जागरुकता बढ़ सके. इस दौड़-भाग भरी जिंदगी में आमतौर पर लोग अपनी मेंटल हेल्थ पर ध्यान नहीं देते हैं. वर्ष 1992 में मानसिक स्वास्थ्य देखभाल की जरूरत को मानते हुए WFMH विश्व मानसिक स्वास्थ्य संघ (World Mental Health Association) ने ‘विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस’ मनाए जाने की घोषणा कर एक पहल की थी, जिससे पूरे विश्व में ऐसे लोगों की मदद की जा सकते जो किसी न किसी प्रकार की मानसिक अवस्था या रोग का सामना कर रहे थे. इसके बाद यूनाइटेड नेशन के उप सचिव ने 1994 में इसे प्रतिवर्ष एक नई थीम के साथ मनाए जाने की परंपरा शुरू की.

वहीं, चिकित्सकों का कहना है कि खराब मानसिक स्वास्थ्य के कारण मरीज को शारीरिक बीमारियों से भी जूझना पड़ता है. डॉक्टरों का कहना है कि देश में लगभग 19 करोड़ 70 लाख की आबादी किसी ना किसी मानसिक रोग से ग्रसित है. ये लगभग हर 7 में से एक व्यक्ति का मानसिक रोग से पीड़ित होना दर्शाती है. इनमें से लगभग 9 करोड़ की आबादी में अवसाद या चिंता जैसी बीमारियां पाई गई हैं. अवसाद का सीधा संबंध आत्महत्या जैसे कदम उठाने से भी है और वर्तमान में दुनिया में लगभग हर 40 सेकेंड में एक आत्महत्या घटित होती है.

मानसिक रोगों के लक्षण: चिकित्सकों का मानना है कि हर मनोरोग के अपने अलग-अलग लक्षण होते हैं, लेकिन कुछ ऐसे लक्षण शुरुआती तौर पर दिखाई देते हैं. जिससे आसानी से पहचाना जा सकता है कि व्यक्ति किसी न किसी मानसिक अवसाद या मनोरग से पीड़ित है. इसमें सामान्य गतिविधियों और लोगों से कटना, नींद और भूख में बदलाव, व्यवहार में परिवर्तन जैसे गुमसुम, चिड़चिड़ापन या उत्तेजित होना, अनावश्यक रूप से चिंतित होना और घबराहट महसूस करना शामिल है. इसके अलावा मन में उदासी और काम में मन न लगना भी शामिल हैं. इसके अलावा मानसिक रोग से ग्रसित व्यक्ति में डर घबराहट के लक्षण भी दिखाई देते हैं और इस दौरान वह नशे की गिरफ्त में भी आ जाता है. मानसिक रोगों के अन्य और भी कारण होते हैं जिसमें अनुवांशिक, मनोवैज्ञानिक, मस्तिष्क में न्यूरोट्रांसमीटर में बदलाव आदि शामिल हैं.

कौन से मानसिक विकार करते हैं ज्यादा प्रभावित?
गौरतलब है की मानसिक स्वास्थ्य विकार मुख्य रूप से प्रभावित लोगों के विचारों, मनोदशाओं और व्यवहारों को प्रभावित करते हैं. यह आनुवंशिक, परीस्तिथिजन्य (जैसे महामारी, दुर्घटना, किसी की मृत्यु , हिंसा), स्वास्थ्य कारणों से, मानसिक दबाव, उम्र तथा कई बार जीवनशैली के कारण हो सकते हैं. कुछ प्रकार के मानसिक स्वास्थ्य विकार व्यक्ति की दिन-प्रतिदिन कार्य करने की क्षमता और व्यवहार को प्रभावित करते हैं वहीं कुछ मानसिक विकार व्यक्ति को हिंसक, अपराधी, यह तक की स्वयं की जान ले सकने में सक्षम भी बना सकते हैं. विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर अपने पाठकों के साथ पूर्व में अपने मानसिक रोग विशेषज्ञों के साथ हुई बातचीत के आधार पर ETV भारत सुखीभवा उन मानसिक विकारों के बारें में जानकारी साँझा करने जा रहा है जो सामान्य रूप से लोगों में नजर आ सकते हैं.

डिप्रेशन या तनाव: सामान्य जीवन में हर व्यक्ति कभी न कभी, ज्यादा या कम मात्रा में तनाव या स्ट्रेस महसूस करता ही है , जो सामान्य है . लेकिन जब यह तनाव हद से ज्यादा बढ़ने लगे और नियंत्रण से बाहर होने लगे तो यह हमारे व्यवहार और सोच पर नकारात्मक प्रभाव डालने लगता है और तनाव अवसाद में बदल जाता है. अगर व्यक्ति लम्बे समय तक इन परिस्थितियों में रहता है तो यह उसके मानसिक ही नही शारीरिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकता है.

एंजायटी डिसॉर्डर या चिंता विकार: इसे दुनिया भर में सबसे आम मानसिक विकारों में गिना जाता है. चिंता विकारों को लेकर किए की रिसर्च के आँकड़े बताता हैं की विकसित देशों के लगभग 18% युवा एंग्जाइटी के शिकार हैं. इनमें पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या ज्यादा है. सिर्फ भारत की ही बात करें तो अलग-अलग महानगरों में लगभग 15.20% लोग एंग्जाइटी और 15.17% लोग डिप्रेशन के शिकार हैं. भारत में 2017 में, 197·3 मिलियन लोगों को मानसिक विकार थे, जिनमें अवसादग्रस्तता विकारों के साथ 45·7 मिलियन और चिंता विकारों के साथ 44·9 मिलियन शामिल थे. चिंता विकारों से पीड़ित लोगों को परेशानी, भय और आकारण गलत होने की आशंका का अनुभव होता है. "चिंता" वास्तव में एक व्यापक शब्द है जिसमें कई विशिष्ट विकार शामिल हैं, जिनमें मुख्य हैं:

  • सामान्यीकृत चिंता विकार (GAD)
  • जुनूनी-बाध्यकारी विकार (OCD)
  • घबराहट की समस्या
  • दुर्घटना के बाद का तनाव विकार (PTSD)
  • सामाजिक चिंता विकार

डिमेंशिया : वर्तमान में दुनिया भर में 55 मिलियन से अधिक लोग डिमेंशिया से पीड़ित हैं, और हर साल लगभग 10 मिलियन नए मामले सामने आते हैं. भारत में, 4 मिलियन से अधिक लोगों को किसी न किसी रूप में मनोभ्रंश है. डिमेंशिया किसी एक बीमारी का नाम नहीं है बल्कि ये एक लक्षणों के समूह का नाम है, जो मस्तिष्क की हानि से सम्बंधित हैं. इस अवस्था में लोग भूलने लगते हैं. यहाँ तक की अपने दैनिक कार्य करने में भी पीड़ितों को समस्या होती है। इस श्रेणी में कई स्थितियां शामिल हैं, जिनमें अल्जाइमर रोग प्रमुख है. डिमेंशिया के 60 से 80% मामलों के लिए अल्जाइमर रोग जिम्मेदार होता है. इस श्रेणी के कुछ अन्य प्रमुख रोग इस प्रकार हैं. मनोभ्रंश के अन्य रूप निम्न रूप लेते हैं:

  • पार्किंसंस रोग
  • लेवी बॉडीज डिमेंशिया
  • मिश्रित डिमेंशिया:
  • फ्रंटोटेम्पोरल डिमेंशिया
  • हनटिंग्टन रोग

ईटिंग डिसऑर्डर : खाने के विकार दुनिया भर में कम से कम 9% आबादी को प्रभावित करते हैं. ईटिंग डिसऑर्डर कई बार जटिल मानसिक विकार का कारण बन सकते हैं. यह विकार अस्वास्थ्यकर खाने की आदतों को विकसित करने का कारण बनती हैं, जिसके चलते पीड़ित या तो भोजन करन बंद या कम कर देता है या फिर बहुर ज्यादा भोजन करने लगता है. जिससे उसके शरीर के वजन, बॉडी मास इंडेक्स, उसके व्यवहार तथा उसके सम्पूर्ण स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है. यहाँ तक की यह जानलेवा भी हो सकता है.

साइकोटिक डिसऑर्डर : इस तरह के मानसिक विकार, पीड़ित में विभ्रम की स्तिथि उत्पन्न कर देते हैं तथा अधिकांश विकारों में पीड़ित कल्पनाओं में जीने लगता है। पीड़ित यह जानने में असमर्थ हो सकते हैं कि क्या वास्तविक है और क्या नहीं. सबसे प्रचलित साइकोटिक डिसऑर्डर के कुछ प्रकार निम्नलिखित हैं.

  • स्किजोफिन्या
  • सिजोइफेक्टिव डिसऑर्डर
  • ब्रीफ साइकोटिक डिसऑर्डर
  • डेलूजन डिसऑर्डर
  • सब्सटेंस इंड्यूस्ड मूड डिसऑर्डर

मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारत सरकार की गतिविधियां
भारत सरकार द्वारा भी आमजन के मानसिक स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए विभिन्न प्रयास किए गए हैं. जिसके तहत जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की मुख्य कार्यान्वयन इकाई के तहत सबके लिए न्यूनतम मानसिक स्वास्थ्य देखभाल की उपलब्धता और पहुंचनीयता सुनिश्चित करने के लिए वर्ष 1982 में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम (NMHP) की शुरुआत की गई थी। जिसका उद्देश्य प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल में मानसिक स्वास्थ्य देखभाल को एकीकृत करना और सामुदायिक स्वास्थ्य देखभाल की ओर बढ़ना है। जिसके उपरांत 10 अक्टूबर वर्ष 2014 को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य नीति की घोषणा की गयी थी तथा भारत में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को मज़बूत करने के लिए मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम 2017 लाया गया था ।

ESI अस्पताल के मनोरोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश जैन का कहना है कि कोविड-19 संक्रमण के बाद लोगों में मनोरोग से जुड़े लक्षण ज्यादा देखने को मिले हैं. जिसमें खासतौर से बीमारी का डर, व्यवसाय में घाटा, जॉब चली जाना और अपने किसी परिजन को खोने के बाद व्यक्ति किसी न किसी मानसिक रोग से ग्रसित हो गया है. डॉक्टर जैन का कहना है कि यदि किसी व्यक्ति में मानसिक रूप से जुड़े लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत चिकित्सकीय सलाह की जरूरत है. क्योंकि सही समय पर चिकित्सकीय इलाज से मनोरोग से जुड़ी बीमारी को आसानी से ठीक किया जा सकता है. इसके अलावा मानसिक रोग से ग्रसित व्यक्ति को व्यायाम का सहारा लेना चाहिए. उचित नींद और आहार का सेवन, घर के छोटे छोटे कामों में हाथ बंटाना, मनोरंजक गतिविधियों में भाग लेना, शराब और अन्य नशों से बचना चाहिए.

पढ़ें: मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है संगीत चिकित्सा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.